पोको M2 की कीमत और स्पेसिफिकेशन, Poco M2 Smartphone Price and Full Specifications

Xiaomi के उप-ब्रांड पोको इंडिया ने नया स्मार्टफोन POCO M2 आखिरकार आज भारत में लॉन्च कर दिया है। POCO ने अपना यह  लेटेस्ट हैंडसेट एक ऑनलाइन इवेंट में अपना लॉन्च किया । नए Poco Phone में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले और 6 GB RAM दी गई है। पोको का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट flipkart पर उपलब्ध होगा।

पोको M2 के स्पेसिफिकेशन, Poco M2 Smartphone Full Specifications

Poco M2 का Design

इस स्मार्टफोन का बैक Plastic से बना हुआ है तथा इसकी Height-163.3 mm, Width-77 mm और
Thickness-9.1 mm है। पोको का यह मोबाइल
198 grams वजन के साथ आता है।

पोको M2 की कीमत, Poco M2 Price

Poco के 6 जीबी रैम और  64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये है। फोन की बिक्री 15 सितंबर को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। आईसीआईसीआई बैंक और फेडरल बैंक कार्ड के जरिए पोको एम2 की खरीद पर तुरंत 750 रुपये की छूट मिलेगी।

पोको एम2 के कलर, POCO M2 Colours

पोको का फोन ईंट लाल, स्लेट नीले और पिच काले रंग में आता है । कंपनी फोन के साथ स्क्रीन प्रोटेक्टर फ्री में दे रही है।

पोको M2 के स्पेसिफिकेशन, Poco M2 Smartphone Full Specifications

Poco M2 में 1080 x 2340 pixels का Screen Resolution वाला 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन का Screen to Body Ratio 83.06 % है।

फोन में 2.0 गीगाहर्त्ज MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 MC2 Gpu दिया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन गेमिंग एक्सपीरियंस जबरदस्त होगा। फोन को 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है। पोको एम2 में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज तक का ऑफर है। माइक्रोएडी कार्ड को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

POCO M2 Smartphone एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI पर काम करता है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस डिवाइस को जल्द ही miui 12 अपडेट मिल जाएगा।

Poco M2 Battery

पोको M2 के स्पेसिफिकेशन, Poco M2 Smartphone Full Specifications

इसमें 5000mAh की Li-Polymer बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी 2 दिन तक चलेगी। बैटरी 18 वॉट Quick Charging को सपोर्ट करती है।

POCO M2 Camera Features

फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल, 5 मेगापिक्सल माइक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है । इसके अलावा और Camera Features की बात करे तो Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus दिया गया है। इस मोबाइल में आप 1920×1080 @ 30 fps पर Video Recording कर सकते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा एवन डिटेक्शन के साथ आता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *