प्रेमियों के लिए 15+ Love Shayari In Hindi, Latest Love Shayari 2020 In Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी साइट पर हार्दिक स्वागत है। दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसी दिल छूने वाली Love Shayari In Hindi (लव शायरी हिन्दी) लेकर लिए आये है। इन Love Shayari के माध्यम से आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते है।

Love shayari 2020

दोस्तों आज की इस Love Shayari in Hindi की post में आपको अब तक कि सबसे शानदार Love Shayari मिलेगी। जिसके साथ आप अपने रूठे हुए प्रेमी को मनाने के साथ ही उससे अपने प्यार का इज़हार भी कर सकते है।

दीवानों के लिये खास प्यार और मोहब्बत भरी शायरी लेकर आये है। इन Love Shayari के माध्यम से आप निश्चित रूप से अपने प्रिय के दिल मे एक ख़ास जगह बनाने में सफ़ल होंगे। इन शायरियों को आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ फ़ेसबुक,व्हाट्सएप और instagram पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद।

Love Shayari in Hindi

Latest Love Shayari 2020

TUM पूछ लेना सुबह से,

और ना यकीन हो तो SHAM से पूछ लेना,

ये DIL धड़कता है तेरे ही नाम से।

खड़े-खड़े SAHIL पर हमने शाम कर दी,

अपना दिल और DUNIYA आप के नाम कर दी,

ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी JINDGI,

बिना सोचे-समझे हर KHUSHI आपके नाम कर दी।

मैं LOVE हूँ पर मेरी बात TUM हो,

ME तब तक हूँ जब MERE साथ तुम हो।

NAJRE करम मुझ पर इतना न कर,

की तेरी MOHABBAT के लिए बागी हो जाऊं,

मुझे इतना न पिला ISHQ-E-JAM की,

मैं ISHQ के जहर का AADI हो जाऊं।

GAYAL कर के मुझे उसने पूछा,

करोगे क्या फिर MOHABBAT मुझसे,

लहू-लहू था DIL मेरा मगर

HOTHON ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।

Love Shayari in Hindi for Boyfriend

Love shayari 2020

किसी को किसी पर ATBAR हो जाता है,

एक AJNABI सा चेहरा ही YAR हो जाता है,

खूबियों से ही नही होती MOHABBAT सदा,

KISI की कमियों से भी कभी PYAR हो जाता है।

HOTHON पर देखो फिर आज MERA नाम आया है,

लेकर नाम मेरा देखो MEHABUB कितना शरमाया है,

पूछे उनसे मेरी आँखें कितना ISHQ है मुझसे,

PALKE झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में BUS तू ही समाया है।

MOHABBAT कभी किसी की IJAJAT की मोहताज नहीं,

ये HAMESHA से होती चली आई है,

और हमेशा HOTI रहेगी।

बहुत SUKUN मिलता है जब उनसे हमारी BAAT होती है,

वो HAJARO रातों में वो एक RAAT होती है,

जब NIGAHE उठा कर देखते हैं वो MERI तरफ,

तब वो ही PAL मेरे लीये पूरी KAYNAT होती है।

जब KHAMOSH आँखों से बात होती है,

तो ऐसे ही MOHABBAT की शुरुआत होती है,

तेरे ही KHAYALO में खोये रहते हैं,

जाने कब DIN और कब RAAT होती है।

Hindi Love Shayari 2020

जिंदगी में कोई PYAR से प्यारा नही मिलता,

जो है पास AAPKE उसको SAMBHAL कर रखना।

क्योंकि एक बार खोकर PYAR दोबारा नही मिलता।

तू CHAND मैं SITARA होता,

AASMAN में एक आशिया HAMARA होता।

लोग तुझे दूर से DEKHA करते और,

सिर्फ पास रहने का हक HAMARA होता।

DIL का हाल बताना NAHI आता,

हमे ऐसे किसी को TADPANA नही आता,

सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी AAWAJ को,

पर हमे KOI बात करने का BAHANA नही आता।

KHUSHBOO से भीग जाएगा

आपके DIL का हर कोना,

मेरे दिए GULAB को ज़रा CHUKAR तो देखिए।

हर FAISLA किया नही जाता SIKKA उछाल के,

ये दिल का MAMLA होता है जरा देख-भाल के

TUM क्या जानो हमे तुमसे कितनी MOHABBAT है,

कहो तो ABHI रख दूँ अपना DIL निकल के।

Love Shayari

हर बार हम पर ILJAM लगा देते हो MOHABBAT का,

कभी KHUD से भी पूंछा है इतनी BEAUTIFUL क्यों हो!

शुरू करते हैं फिर से MOHABBAT,

TUM चले आओ…थोड़ा हम BADAL जाते हैं,

थोड़ा TUM बदल जाओ।

हमे फिर SUHANA नज़ारा मिला है,

क्योंकि JINDGI में साथ TUMHARA मिला है,

अब JINDGI में कोई ख्वाइश NAHI रही,

क्योंकि हमे अब TUMHARI बाहों का SAHARA मिला है।

JINDAGI से यही गिला है MUJE, तू  BAHUT देर से मिला है मुझे,

तू MOHABBAT से कोई चाल तो चल, हार जाने का HOSLA है मुझे।

वो KISI की एक ना सुनने वाली

मेरी हर एक BAAT वो बड़े गौर से SUNTI है ।।

New Love Shayari in Hindi

Shayari love in hindi

कुछ PAL निकाल लिया करो MERE लिए भी,

DIL बहुत उदास रहता 

है जब TUMSE बात NAHI होती।।

ना JAHIR हुई तुमसे और न ही BAYAN हुई हमसे,

बस सुलझी हुई AAKHON में उलझी रही MOHABBAT ।

उम्र बीत चली है  TUJE चाहते हुए,

TU आज भी BEKHABAR है कल की तरह।

 

CHAHAT हुई किसी से तो फिर BEINTHA हुई,

चाहा तो CHAHATO की हद से गुजर गए।

हमने KHUDA से कुछ भी न माँगा MAGAR उसे,

माँगा TO सिसकियों की भी हद से GUJAR गये।

संभाले नहीं संभलता है DIL,

MOHABBAT की तपिश से न जला,

ISHQ तलबगार है TERA चला आ,

अब ज़माने का BAHANA न बना।

Na कोई था NA कोई होगा,

TUMSE ज्यादा मेरे DIL के करीब।

 

तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की हमारी Love Shayari In Hindi की पोस्ट कैसी लगी हमें Comment कर के जरूर बताये। ये पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें।

अगर आपको भी कोई Shayari आती है तो जरूर बताये। इसी प्रकार की नई और जबरदस्त शायरियों तथा All Types Hindi Shayari, Hindi Wishes, Hindi SMS, Quotes, Jokes, Suvichar And Whatsapp Status in Hindi के Latest Collection के लिए हमें Facebook और Instagram पर follow करें धन्यवाद।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *