GHAZALS STATUS

New Ghazals Status In Hindi | Hindi Poetry For True Love | Heart Touching Love Poem In Hindi For Girlfriend

Heart Touching Love Poem In Hindi For Girlfriend

Love Poem In Hindi For Girlfriend

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है एक और नई पोस्ट में आज हम आपके लिये True Love Ghazals In Hindi For Girlfriend लेकर आए है।

आप इस पोस्ट को पढ़े और हमें कमेंट करके बताये की 

True Love Ghazals In Hindi की पोस्ट आपको कैसी लगी। धन्यवाद।

True Love Ghazals In Hindi For Girlfriend | Heart Touching Love Poem In Hindi For Girlfriend | Romantic Love Poems

(1) यकीन ना हो तो आजमा लेना…

जो Kabhi डर तुमको लगे, तो Hath मेरा थाम लेना

ग़म Kabhi जो तुमको Sataye, तो तू Usko मेरा पता  बता देना।

Kaho तो अर्जियां कर Diya करूं खुदा से Tumhari,

बस जो Mannato में हो वो बात Bata देना।

जो कभी Rulaye तुमको ज़माना Kisi बात पर

तो Gum ना करना,

ले लूँगा मैं Usko अपने सर बस तुम iljan बता देना।

मैं नहीं हूं Khuda, मेरी राहे मैं ये Janta हूं,

पर Wada है लड़ जाऊँगा Tere लिए Khuda से भी,

Yakin ना हो To आजमा लेना।

Hindi Poetry For True Love |  Love Status In Hindi For Boyfriend | Beautiful Poem For Girlfriend In Hindi | Love Poems Hindi

(2) एक राज की बात बोलू…

Jamane की बातें मैं कहाँ Samajta हूं,

सिर्फ Teri ही बातें ही सुनना है Muje ।

मौका कहाँ Milta है तुझसे बात Karne का,

शिकायत Isi की आज करना है Muje ।

पर एक Raaj की बात बोलूँ

बेह्तरीन Hote होंगे वो Lafj,

जिनको Tum  छुपा लिया करते Ho.

कुछ Khas होगा उन दुआओं में Jinko तुम अदा किया करते हो।

पर एक Raj Ki Baat बोलूँ

लोगों Se सुना है कुछ Jyada ही चुप रहा Karte हो,

लगता है Aab सब Isharon से ही कहा करते हो।

तुझसे Milne आऊंगा मैं पर एक Wada करना,

एक Pal के लिए ही सही Tum मुझसे मिलने का Irada करना।

पर एक Raaj ki Baat बोलूँ।

Ghazal In Hindi, Ghazal In Hindi Free Download, 2020 New Ghazals 

Hindi Ghazal For Love

(3) सिर्फ तेरे साथ ही…

Sirf Tere साथ ही गुज़रे,

Manzil कोई हो जिसकी ऐसा एक Safar चाहिए।

ताउम्र को Bahek जाऊँ के नशा ना Nazar से उतरे,

Deedar का ऐसा Asar चाहिए।

बेवक्त Yaad करता रहूं,

पर Muje छोड़कर गुज़रे ना ऐसा Koi पहर चाहिए।

Milna ना हो पाए To सब्र कर लेंगे Hum,

के Intjaar को ना Koi गेर चाहिए।

एक मुलाक़ात की Chahat है बस,

Jo मिल लूँ तो Sukun मिले वरना।

जो खत्म करे सारी Baichani कोई ऐसा जहर Chahiye.

Hindi Ghazal For Love

(4) इजाजत है तुमको…

है इजाजत Tumko हर सह की,

जो मलाल हो Dil में तो Bekhouf कह देना।

मैं Beinteha कोशिशें करूंगा Tuje पाने की,

चाहे Jamane में तू जलील Muje कह देना।

के Noor की तारीफें Bahut सुनी हैं मैंने।

जो लेकर तेरे Noor को आसमान में बना दूँ Kuch,

तो Kalakar तू मुझे कह Dena.

अदाकारी Teri Nigaahon से धड़कन थाम Dene की,

के कातिल हो Tum कइयों की ये बात Muje पता है,

तब Apne हर कत्ल का Iljam तू मुझे कह देना।

सुना Kuch जाम सी हैं Uski बातों के Lafj,

इन Baton को Sambhal कर रखना।

के Kuch नशा कर लूँगा उनसे के, Sharabi तू मुझे कह देना।

Heart Touching Love Poem In Hindi For Girlfriend | Romantic Love Poems

Love Poem In Hindi

(5) बेशक गलती सिर्फ…

Beshaq गलती सिर्फ Teri नहीं, कुछ मेरी Bhi होगी।

खामोश रातों में Aankhen तेरी भी भीगी Hogi.

Yakin है हमें तू भी Tadpa  होगा भीगी Palkon के साथ,

बीते Lamhon की तुझे भी Yaad आयी होगी।

बेशक गलती Sirf Teri नहीं कुछ Meri भी होगी,।

वो रातों की कुछ Sharaten जिस में अक्सर Ninde खो जाया Karti थी,

Beshaq तुझे भी याद होगा कि

Kis कदर तेरी Muhabbat में अक्सर Aakhen भीग जाया Karti थी।

बुरा नहीं है तू Beshaq गलती Sirf Trei नहीं कुछ मेरी Bhi होगी।

Raat के आहोश में उस Pal तू भी Akele भीगा होगा,

जिस पल Tuje Meri ज़रूरत सबसे Jyada होगी।

Beshaq गलती सिर्फ Teri नहीं,

कुछ Meri भी होगी।

Love Poem In Hindi

NEW GHAZALS STATUS IN HINDI

6. मेरी बात अधूरी…

आज फिर Hamari Najre मिली, वो मुझे देखकर Muskurane लगी।

उसके Hothon की हसी मुझे Bahane लगी,

Muje लगा की आज अपने Dil Ki Baat कह दूंगा।

जो होगा Use सच मान आगे Badh लूँगा,

मगर Useko  किसी और से Love था।

Wo किसी और पे मरती Thi और,

मैं Uske लिये सिर्फ उसका Ak Yar था।

Mere Dil Me उसके लिये सिर्फ और सिर्फ Pyar था,

इसलिये मेरी Himmat फिर से हार गयी।

उससे अपने Dil Ki Baat कहने की,

अपने दिल के Jazbaat कहने की।

वो Khawaish फिर से खत्म कर दी।

ये दिल की Farmaish पूरी ना हो Saki और,

फिर से मेरी बात Adhuri रह गयी।

NEW GHAZALS STATUS IN HINDI

दोस्तों अगर आपको आज की GHAZAL IN HINDI की पोस्ट पसंद आये तो like करें और अपने दोस्तों के साथ watsapp पर शेयर जरूर करें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *