Vodafone Recharge Plan 2020
घर से काम के दौरान Mobile data की तेजी से जरूरत होती है। इसलिए, 1.5 GB और 2 GB डेटा अक्सर अपर्याप्त होते हैं। कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आप प्रतिदिन 3 GB डाटा प्लान प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अतिरिक्त भुगतान करना होगा। हालांकि, हम आपको यहां तीन प्लान देंगे । जो 2 जीबी डेटा की कीमत पर 4 जीबी डेटा प्रदान करता है। तीनों प्लान Vodafone-Idea के हैं।
इसलिए मिल रहा है 4 जीबी डाटा
वोडाफोन-आइडिया अपने कुछ Plans पर डबल डेटा ऑफर दे रहा है। इससे पहले कंपनी डेढ़ जीबी डाटा के प्लान में 3 GB डाटा दे रही थी। हालांकि, 2GB डेटा का plan अब डबल डेटा या 4 जीबी डेटा पेश किया जा रहा है।
Best Vodafone Recharge Plan 2020
299 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया के 299 रुपये के प्लान में पूरे Network के यूजर्स के लिए Unlimited Calling की सुविधा दी गई है। यह प्लान 28 दिन की वैधता प्रदान करता है। रोजाना 4 जीबी डाटा दिया जाता है। इससे ग्राहक कुल 112 GB Data का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको हर दिन 100 SMS और Vodafone play और Zee 5 Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
449 रुपये का प्लान
यह 449 रुपये का प्लान है। इसकी दोहरी वैधता है। इस प्लान की Validity 56 दिनों की है। रोजाना 4 जीबी डाटा मिलता है। यूजर्स कुल 224 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सभी Network पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS, एएमआई वोडाफोन प्ले और Zee 5 Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
699 रुपये की योजना
वोडाफोन-आइडिया 699 रुपये के प्लान में पूरे नेटवर्क के यूजर्स को Unlimited calling ऑफर की गई है। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता दी गई है। रोजाना 4 जीबी डाटा दिया जाता है। इस तरह यूजर्स कुल 336 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस और Vodafone play और जी 5 एप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किए जाते हैं।