दीवाली के बाद कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिये स्कूल खोले जायेंगे।
Schools to be opened for students from Class IX to XII after Diwali
महाराष्ट्र राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री बच्चू कडू ने रविवार को इसका ऐलान किया। हालांकि इसके लिये कोविड 19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। नियमों के तहत मास्क पहनना, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना और हैंड सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल करना इत्यादि का पालन बेहद जरूरी होगा।
बच्चू कडू की इस घोषणा से छात्रों में थोड़ा उत्साह जगा है। यह इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य सरकार पहले ही अक्तूबर मध्य में स्कूल शुरु करने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के महद्देनजर राज्य सरकार ने केंद्र के इस प्रस्ताव को खारिज किया था।
गौरतलब है कि राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री बच्चू कडू हाल ही में खुद भी कोविड 19 के संक्रमण से पीड़ित होकर ठीक हुये हैं। कडू के मुताबिक, कोरोना वायरस के संकट के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। लेकिन दीवाली के बाद, यानि 16 नवंबर के बाद कक्षा 9 से 12वीं के लिये स्कूल खोले जायेंगे।
हालांकि छात्रों को स्कूल में पढ़ाई के लिये आने की इजाजत तभी मिलेगी जब कोविड 19 संकट से निपटने के लिये लागू सभी नियमों और पाबंदियों का पूरी तरह पालन किया जायेगा। कडू के मुताबिक, स्कूल फिर से खुलने के पहले सरकार एक समग्र नीति तैयार करेगी।