Best Motivational and inspirational Hindi suvichar and quotes | सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में जरूर पढ़ें

 Best Motivational and inspirational Hindi  quotes 2020

Best Collection of Suvichar in hindi and We mainly focused on witing hindi suvichar on life, hindi mai suvichar, latest suvichar in hindi, hindi suvichar short line, anmol vachan, suvichar, suvichar wallpaper, hindi suvichar for students and much other topics.

Motivational and inspirational Hindi

दोस्तों आज की Best Collection of Suvichar in hindi की पोस्ट निश्चित रूप से आपको success in life प्राप्त करने में मदद करेंगी। हमने यहाँ पर मुख्य रूप से success, relationship,stress,सफलता, माता-पिता, रिश्ते और अन्य सुविचार पर आपका ध्यान केंद्रित किया।

नमस्कार दोस्तों आज आपके लिए हम Best Collection of Suvichar in hindi लेकर आये हैं। दोस्तों आपको पता है कि जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए अपने विचार सुंदर होना जरूरी है।

जिस व्यक्ति के विचार सुंदर हो वह कभी कहीं पर भी पराजित नहीं होता अथवा उसे कहीं पर हार का सामना नहीं करना पड़ता उस व्यक्ति को सफलता निश्चित मिलती है। कड़ी मेहनत, अच्छे कर्म और उचित और पूरा ज्ञान के बिना कोई भी व्यक्ति हो जीवन मे कभी सफलता हासिल नहीं कर सकता।

बहुत से सफल व्यक्तियों के साफ साफ कहा है कि जीवन मे अगर आप सफलता को प्राप्त करना चाहते है तो आपके विचार और मन का शुद्ध होना आवश्यक है।

सुविचार या अच्छे और उत्तम विचार मनुष्य को प्रेरित करते हैं तथा सफलता के मार्ग की सीढ़ी बनते है। जो व्यक्ति जीवन मे सफलहोना चाहता है वह थोडी सी असफलता से कभी नहीं घबराता।

मित्रों हम आपसे आशा करते हैं की आप हमारी बातों से सहमत होंगे और नीचे दिए गए अनेकों Best Collection of Suvichar in hindi को अपने जीवन में अपनाकर सफलता को प्राप्त करेंगे इसी आशा के साथ आज का हमारा Best Collection of Suvichar in hindi (सुविचार का भंडार) प्रस्तुत है।

Best Suvichar in Hindi with images – महान लोगो के सुविचार हिंदी में

Suvichar in Hindi

भगवान की प्रार्थना ऐसे करें जैसे सब उन पर ही निर्भर है,

और कार्य ऐसा करें जैसे सब आप पर ही निर्भर है ।

prarthana aise karni chahiye jaise sub kuch ishwar par hee nirbhar hai aur kam aisa karna chahiye jaise sub kuch hum par hee nirbhar hai.

success in life Suvichar

दोस्तो कहा चलता है आज कल का चेहरों से किया प्यार,

जिस्म कि प्यास मिटने के बाद मुँह तक फेर लेते है कुछ  लोग ।

kaha chalata hai aaj kal kaa pyar varsho tak jism ki pyas mitne kay baad munh tak fer lete hai log.

——————

वक़्त के साथ सभी हालात बदल जाते है,

बदलाव में खुद को बदल लेना ही आपकी सबसे बड़ी समझदारी है।

Time kके saath halat badal jate hai,

badlav mein khud ko badal lena hee aapki samajhdari hai.

——————

लोग कुछ नही बोलते साहेब 

सब पैसा बोलता है।

log kuch nahi bolte saheb sub paisa bolta hai.

——————

पहाड़ो से सर लगाना सीख

रास्ते हर वक़्त हसीन नही होते !

pahado sey sar lagana sikh raste hara vaqt hasin nahi hote !

——————

जब जेब में पैसा और पेट भोजन से भरा हुआ हो तो,

आपको नियम और सिद्धान्त की बाते करना अच्छा लगता है !

jab jeb garam ho aur pet bhara hua ho to siddhanton key baate karna bada achchha lagta hai !

——————

जो लोग असफल होने से डरते है वे

कभी सफलता की खुशियों का अनुभव

नही कर सकते !

joe log asaphal honey sey darte hai ve kabhi safalta key khushiyon kaa anubhav nahi kr sakte !

——————

अपने माता पिता के लिए प्यार हमेशा हर रिश्ते से ऊपर होना चाहिए,

माता पिता कोई और नही बल्कि स्वयं भगवान है।

इसलिए हमेशा उनका आदर करें।

sabhi sey pyar caro, leikin mata pita kay liye pyar hara rishte sey oopar hona chahiye, mata pita koi aur nahi balki bhagavan hai ।

——————

उम्मीद कभी हमे छोड़ कर नही जाती,

जल्दबाजी में हम लोग ही उसे छोड़ देते है।

ummid kabhi hame chhod kr nahi jati, jaldabaji mein hum log hee usey chhod dete hai 

——————

अधूरे रह जाते है सारे सपने और अहसास

जब आपके द्वारा लिखे गये शब्द बहुत सोच समझकर लिखे जाते है !

adhure rah jate hai.ahsaas jab shabd bahut soch samajhakar likhe jate hai !

——————

ज़िन्दगी में इतने काबिल बन जाओ,

कि जहाँ चाहते हो वहाँ रिश्ता हो जाए।

zindgi mein itane kabil ban jao, ki jahan chahte ho vahan rishta ho jaeye.

मित्रों हमें उम्मीद है कि Best Motivational and inspirational Hindi suvichar and quotes, हिंदी सुविचार की पोस्ट आप सभी को पसंद आई होगी, तो दोस्तों इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी सुविचार पढ़ने का मौका मिले और वो अपने जीवन में अपनाकर सफलता प्राप्त करें। धन

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *