Motivational Story In Hindi | Read this story of spiders and webs that never teach others to trust.
Motivational Story In Hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक खास कहानी लेकर आये हैं जिससे आपको दूसरों पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं करने की सिख मिलेगी।
यह कहानी है एक मकड़ी की दोस्तो मकड़ी एक बार अपना जाला बनाने का स्थान ढूंढ रही थी। उसके मन मे यह विचार था कि वह एक ऐसी शानदार जगह अपना जाला बनाए जहां पर बहुत सारे कीड़े-मकोड़े और मक्खियां आकर फंसे और उनको खाकर वह अपना जीवन मजे से बिताये
अचानक उस मकड़ी को एक घर में एक कोना दिखा जो उसको बहुत ही पसंद आया। मकड़ी ने वहां पर अपना जाला बनाने की तैयारी शुरू कर दी। उसके बाद उसने जाला बनाना भी शुरू कर दिया।
ये सब मामला वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी उसने देखा और फिर वो बिल्ली उस मकड़ी को देख जोर-जोर से हंसने लगी। मकड़ी को यह बात बुरी लगी और बिल्ली से उसके हंसने का कारण पूछा। बिल्ली ने कहा कि मैं तुम्हारी इस वेबकूफी पर हंस रही हूं ।
यह पूरा घर इतना साफ-सुथरा और सुंदर है ये तुम्हें दिखाई नहीं दे रहा है। यहां पर तुम्हारे जाल में कोई नहीं फसने वाला है क्योंकि यहां पर बिल्कुल भी कीड़े-मकोड़े और मक्खियां नहीं हैं। बिल्ली की बात जब मकड़ी ने सुनी तो उसको बात अछि लगी और उसने अपना जाला बनाने का विचार त्याग दिया। उसके बाद मकड़ी ने दूसरी अच्छी जगह खोजना शुरू कर दिया।
तभी उसको घर के बरामदे में एक जगह दिखी जहाँ पर एक खिड़की थी तो मकड़ी ने वहां पर जाकर अपना जाला बुनना शुरू कर दिया। ये सब करते हुए उसको एक चिड़िया देख रही थी जब उसने आधा जाला बुन लिया तो चिड़िया उस मकड़ी का मजाक उड़ाने लगी।
मकड़ी ने चिड़िया को उसके मजाक उड़ाने का कारण पूछा तो चिड़िया ने बताया कि यहां पर तेज हवा चलती है इस हवा से तुम्हारा जाला तो उड़ जाएगा। तो यहां जाला मत बनाओ तुम्हारी मेहनत बेकार जाएगी। चिड़िया की बात भी मकड़ी को बिल्कुल सही लगी। उसने खिड़की पर भी जाला बुनना बंद कर दिया।
कोई अच्छा स्थान की तलाश करती हुई मकड़ी को तभी एक पुरानी अलमारी दिखी। मकड़ी ने वहां पर जाकर जाला बुनना शुरू कर दिया। ये देखकर एक कॉकरोच वहाँ पर आया कहा कि यह बहुत ही पुरानी अलमारी है कुछ ही दिनों में यह बिक जाएगी और तुम्हारी सारी मेहनत बेकार होगी।
कॉकरोच की बात मानकर मकड़ी ने फिर से दूसरा उपयुक्त स्थान खोजना शुरू किया। उसको पूरे घर में कोई स्थान नही मिला और इसी में उसका पूरा दिन निकल गया।
तब तक मकड़ी थक कर भूख-प्यास से बेहाल हो चुकी थी। उसे इतनी भी हिम्मत नहीं बची कि वह कही पर जाकर अपना जाला बना पाए। थक हार कर मकड़ी एक जगह बैठ गई।
ये सारा मामला एक चींटी बैठी बैठी देख रही थी। चींटी उस मकड़ी के पास गई और कहा कि वो सुबह से देख रही है कि जैसे ही तुम जाला बुनना शुरू करती हो वैसे ही कोई आकर तुम्हें कुछ कहता है और तुम उसकी बातों में आकर अपना काम छोड़ देती हो। बिना सोच समझ कर दूसरों की बातों को मानकर ही तुम्हारा ये हाल बेहाल हुआ है। चींटी की इस बात को सुनकर मकड़ी को अपनी गलती का अहसास हुआ। वह अपनी वेबकूफी पर पछताने लगी। लेकिन दिन तो गुजर चुका था तो मकड़ी ने दूसरे दिन का इंतजार किया और बिना किसी को बात सुने अपना जाला बनाया।
कहानी से शिक्षा-
दोस्तों कई बार हमारे जीवन में ऐसा होता है कि हम कुछ काम शुरू करते हैं तो नकारात्मक मानसिकता के लोग आते हैं और हमें अपनी नकारात्मक बातों से हतोत्साहित करने लगते हैं। वो लोग हमारे हौंसले को तोड़ने लगते हैं। उनकी बातों में आकर हम अपना कार्य बीच में ही छोड़ देते हैं इसमें हमारा समय व्यर्थ हो जाता है और हम बाद में समय के अभाव के कारण पछताते हैं।
तो मित्रों ये बात याद रखें कि जब भी आप कोई काम शुरू करें तो पूर्ण सोच-विचार कर अपने मन से करें और उसके बाद आत्मविश्वास और दृढ़-निश्चय के साथ उस काम में लग जाएं। और काम को पूरा करने के बाद ही चैन की सांस ले।
दोस्तों आपको ये कहानी कैसी लगी हमें कॉमेंट में जरूर बताये। और इस Motivational Story In Hindi को अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
Motivational Story In English
Hello friends today we have brought you a special story that will give you a Sikh not to blindly trust others.
This is the story of a spider’s friends spider once looking for a place to make its web. He had the idea to make his own a wonderful place where a lot of insects and flies came and trapped and spent his life with fun by eating them.
Suddenly the spider showed a kona in a house that he liked very much. The spider started preparing to make his web there. After that, he also started making a slag.
All these cases were passing a cat from there, and then the cat began to laugh loudly at the spider. The spider got it bad and asked the cat the reason for his laughter. I’m laughing at this webcuffy of yours,” Heck said.
This whole house is so neat and beautiful that you are not visible. There is no one in your trap here because there are no insects and flies at all. When the spider listened to the cat, he began to talk and abandoned the idea of making his web. After that the spider started searching for another good place.
Then he had a place in the porch of the house where there was a window, and the spider went there and started weaving his web. While doing all this, he was watching a bird when he weaved half a cosa, and the bird began to make fun of the spider.
When the spider asked the bird the reason for his mockery, the bird said that the wind would fly through this wind. So don’t make a slag here your hard work will be wasted.
The bird was also very right to the spider. He also stopped weaving the cosla on the window.
The spider, looking for a good place, had an old cupboard. The spider went there and started weaving the cosa. Seeing this, a corcroch came there and said that it is a very old wardrobe, in a few days it will be sold and all your hard work will be useless.
As a matter of corcroch, the spider again began to find another suitable place. He did not find any place in the whole house and his whole day went out.
By then the spider was tired of hunger and thirst. He did not have the courage to go and make his own. The spider sat in a place by losing tired.
The whole case was sitting in an ant sitting. The ant went to the spider and said that he had been watching since morning that as soon as you start weaving a cosy,someone comes and says something to you and you come and leave your work in his words.
Without understanding the thoughts of others, you have been in the recent past. The spider realised his mistake by listening to the ant. He began to regret his webkufi. But when the day had passed, the spider waited for the second day and made his web without listening to anyone.
Education from story-
Friends sometimes it happens in our lives that when we start some work, negative mentality people come and discourage us from our negative things. Those people start breaking our houses. In his words, we leave our work in the middle, our time is wasted and we regret it later because of paucity of time.
So friends, remember that whenever you start a task, do it with your mind and then take that job with confidence and determination. And breathe peace only after completing the work.
Friends, you must tell us how these stories were in the comments. And share this Motivational Story In Hindi with your friends and loved ones thank you.