Waqt Shayari in Hindi

10 Best Waqt Shayari,Shayari on time and Time Shayari in Hindi | बेस्ट वक़्त शायरी या टाइम शायरी हिंदी में पढें।

 Time shayari | वक्त पर शायरी | Waqt Shayari or Time Shayari | shayari on time

Best Waqt Shayari or Time Shayari in Hindi

Best Waqt Shayari or Time Shayari in Hindi

 – दोस्तों मनुष्य के जीवन में समय अथवा time का बड़ा ही महत्व होता हैं। दोस्तों एक बात हमेशा याद रख3 की की समय सबसे बलवान होता हैं… समय एक ऐसी चीज है जो किसी भी व्यक्ति को राजा और किसी को भिखारी बना सकता हैं। समय अथवा वक्त किसी के लिए रूकता नही वह हमेशा चलता रहता है। इसलिए हमें हमेशा समय की कीमत को समझना चाहिए।

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए 10 बेहतरीन Waqt Shayari, Shayari on time, Time Shayari in hindi लाये हैं। इन Time Shaya ri in hindi को आप जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।


10 Best Waqt Shayari,Shayari on time and Time Shayari in Hindi | बेस्ट वक़्त शायरी या टाइम शायरी हिंदी में पढें।

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,

जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है.

Changing time doesn’t hurt as much as changing one’s self.

——–

जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,

पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,

तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,

जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं…

When your name comes on the tongue, I don’t know why the heart smiles, there is peace in the mind that someone is yours, who remembers all the time laughing.

——–

जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते

तो अपनों में छुपे गैर,

और गैरों में छुपे हुए अपने कभी नजर नही आते…

If bad times do not come in life, then you can never see others hidden in your loved ones, and you can never see yourself hidden in others. 

——–

जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी,

ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी,

ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा,

हाँ मगर जिन्दगी में हर वक्त एक तेरी कमी रह जायेगी।

If I cry, then the moisture will remain on the eyelids,

Life will be just life in name,

It’s not that you can’t live without it,

Yes, but there will always be one lack of you in life.

10 Best Waqt Shayari,Shayari on time and Time Shayari in Hindi | बेस्ट वक़्त शायरी या टाइम शायरी हिंदी में पढें।

वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं,

छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं,

कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना,

लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं।

Time turns noor into darkness,

heals small wounds,

Who wants to be away from loved ones,

But time forces everyone…

——–

वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,

पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए।

time to change life, but life can’t get it again to change the time

——–

अभी तो थोडा वक्त हैं उनको आजमाने दो,

रो-रोकर पुकारेंगे हमें हमारा वक्त तो आने दो।

Now just a little Time is there, let them try it, we will cry with tears, let us have our time.

——–

रोने से किसी को पाया नहीं जाता,

खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,

वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए

पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.।

No one is found by crying,

no one is forgotten by losing,

everyone gets time to change life,

but life does not get time to change.

——–

बुरा वक्त तो सबका आता हैं,

कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं…

Bad times come to everyone,

some get scattered, some get sparkled.

——–


वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख,

किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे।

no matter how much time you take, but remember,

at some point you also change will force.

तो दोस्तों आज की हमारी 10 Best Waqt Shayari,Shayari on time and Time Shayari in Hindi | बेस्ट वक़्त शायरी या टाइम शायरी हिंदी में आपको कैसी लगी हमें comment जरूर बताये। Best Waqt Shayari,Shayari on time and Time Shayari in Hindi | बेस्ट वक़्त शायरी या टाइम शायरी को अपने मित्रों के साथ शेयर करें। धन्यवाद।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *