11+ Hindi Suvichar | Hindi motivational Quotes
Hindi Suvichar: A Best Collection of 2021, Inspirational & Motivational Quotes on Life in Hindi, Best Suvichar Quotes, Indian Quotes, Anmol Vachan Suvichar, motivational quotes in hindi.
Also, Find Here the Best Suvichar Thoughts Images for WhatsApp.
दोस्तों यहाँ पर जीवन बदल देने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में पढ़ने को मिलेंगे।
Suvichar in Hindi
💓💚💘❤️💗
समय, सेहत, संबन्ध
इन तीनों पर अधिकतम खुदरा मूल्य नहीं लिखा होता,
लेकिन
जब हम इन्हें खो देते है
तब इनके मूल्य का अहसास होता है।
💓💚💘❤️💗
डुब नही सकते वो प्रेमी
जो श्याम प्यारे को रिझाते हें भाव से..!!
साँवरिया खुद माँझी बनकर बैठें उनकी नाव पे..!!
यह भी पढ़ें।
💓💚💘❤️💗
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
बुरे लोगों की एक अच्छी बात भी है,
वो कभी दिखावा करने को भी अच्छे नहीं बनते !!
💓💚💘❤️💗
मैनें समय से पुछा
तु किसका है …अमीर या गरीब का
समय हसंकर बोला…
जिसने मेरी कद्र की मैं उसका हूँ।
💓💚💘❤️💗
बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार
हर मनुष्य की सोच हमसे मिले ये संभव नही,
पर हम उन्हें उनकी सोच के साथ स्वीकार कर सकें।
यही हमारी सही पहचान होती है।
💓💚💘❤️💗
हिम्मत से हारना
मगर
हिम्मत मत हारना।
💓💚💘❤️💗
Suvichar marathi
सकारात्मक सोच आदमी का
वह ब्रह्मास्त्र है, जो उसके
मार्ग के सभी व्यवधानों व बाधाओं को
समाप्त कर उसकी सफलता का
मार्ग प्रशस्त कर देता है।”
💓💚💘❤️💗
जब आप अपना दिन शुरू करते हैं..
अपनी जेब में 3 शब्द रखें।
कोशिश, सच ,विश्वास…
कोशिश- बेहतर भविष्य के लिए,
सच – अपने काम के साथ,
विश्वास- भगवान में रखो
तो सफलता आपके पैरों पर होगी!
💓💚💘❤️💗
सबसे शानदार सुविचार
सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनियां घूम ले, अगर वो हमारे अंदर नही है तो कहीं नहीं है।
यह भी पढ़ें।
💓💚💘❤️💗
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है,
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए।
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !
💓💚💘❤️💗
Suvichar in English
जरूरत से ज्यादा सोचना भी नई समस्याओं को जन्म देता है….!!
जहाँ हमारा स्वार्थ समाप्त होता है वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है.. !!
💓💚💘❤️💗
मांगो नहीं दे सको जो भी ,
देते रहो आपस में दुआ,प्रेम खुशी,मुस्कान, एहसास,शुक्रिया,विश्वास,आस …और एक दूसरे का सम्मान,,
प्रेम वो है उन्हे भी प्रेम देना है जो हमे प्रेम नही दे सकते ,,मीठा बोलो, मिल के चलो
सबसे करो स्नेह कितने दिन का जीवन है,
कितने दिन का देह।
💓💚💘❤️💗
सच्चाई सुविचार
कुछ हँसकर कर दो कुछ हँसकर टाल दो,,
परेशानियाँ तो बहुत हैं, कुछ वक़्त पर डाल दो!
💓💚💘❤️💗
जो चाहा था वो देख लिया
जो चाह रहे हैं वो देखेंगे जो चाहिये उसकी खोज में हैं।
💓💚💘❤️💗
Today Suvichar
मन मे प्यारे तेरा नामहो,चित्त वसे तेरा ही रूप मन तेरा गुन चिन्तन करे,तू ही आत्मानन्द स्वरूप
💓💚💘❤️💗
सरल सहज हृदय से तुम्हें स्वीकार करता हूं,
मैं सरल सहज प्रेम तुम पर न्यौछावर करता हूं।
यही एहसास है मेरे पास इसी को माखन बनाकर तुम्हें अर्पण करता हूं।
यह भी पढ़ें।
💓💚💘❤️💗
Suvichar Gujarati
मैं जो प्रेम की बात करता हूं,
असल में इबादत करता हूं।
उस आत्मा में बसे परमात्मा को जो तुम्हारे अन्दर
निवास करती है अपने तरिके से उसे प्रणाम करता हूं।
💓💚💘❤️💗
तुमसे मिलने और तुझमें मिलने मे,
जो फ़र्क है ना वही प्रेम है।
💓💚💘❤️💗
Suvichar Wallpaper
बहुत कोशिश करना पड़ता है प्रेम स्वार्थ से प्रेम नि: स्वार्थ बनाने के लिए एक ऐसी जगह आनलाइन रूबरू आप लोगों के साथ यह प्रेम नि:स्वार्थ में बदल गया इतनी सरलता से इतनी सहजता से *गजब*
💓💚💘❤️💗
प्रेम भी रक्तदान की तरह है,
करके देखो अच्छा लगता है।
💓💚💘❤️💗
Suvichar Post
प्रेमभाव की सरिता की लहर-लहर,
मिटने को बनती पल-भर तो साथ-साथ बह लो।
मिलना जीवन का सार पल-भर मिल लो
भाव और भाव की प्यास की निधियाँ,
बस इतना इनका मोल
करुणा की कुछ नन्हीं बूँदें
मृदुल प्यार के बोल
भाव से अपना उर भर लो,अपने में लय कर लो
💓💚💘❤️💗
किसी ने मुझसे पूंछा तुम आखिर चाहते क्या हो
मेने हंस कर कहा प्रेम जिसने दिया वो
सर आंखों पर और नफ़रत करने वालों से भी प्रेम करना।
यह भी पढ़ें।
💓💚💘❤️💗
True Suvichar
प्रेम अर्जित करें प्रेमसम्मान का धन,
संचित करें प्रेम का अपनापन,
विस्मृत करें वैमनस्य,
स्थापित रहे सामंजस्य,
शमित हो अंहकार
बस प्रेम का हो संचार.
💓💚💘❤️💗
जिस घर में मां बाप हंसते हैं,
उसी घर में भगवान बसते हैं।
💓💚💘❤️💗
Anmol Suvichar image
जब आप कोई अच्छा काम करें,
और लोग उसे नजर अंदाज करें तो
कभी दुखी मत होना क्योंकि,
जब सूरज निकलता है तो बहुत से लोग सो रहे होतें हैं।
💓💚💘❤️💗
शब्द चाहे कितने ही हो हमारे पास मगर
किसी के मन को खुश न कर सके,
तो सब व्यर्थ है।
💓💚💘❤️💗
“शब्द” मुफ्त में मिलते हैं लेकिन,
उनके चयन पर “निर्भर” करता है,
कि उसकी “कीमत” “मिलेगी” या “चुकानी” पड़ेगी।
यह भी पढ़ें।
💓💚💘❤️💗
जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हंसे तो आपकी वजह से , आप पर न हंसे।
और कोई रोये तो आपके लिए रोये, आपकी वजह से न रोये।
💓💚💘❤️💗