Siddharth Shukla की मौत के बाद वायरल हुई Sushant Singh Rajput संग पुरानी फोटो, तस्वीर देख टूट रहा फैंस का दिल!

 Siddharth Shukla की मौत के बाद वायरल हुई Sushant Singh Rajput संग पुरानी फोटो, तस्वीर देख टूट रहा फैंस का दिल!

Siddharth Shukla

गुरुवार सुबह हुई मौत

बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला (Siddhart Shukla) को गुरुवार सुबह यानी 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हार्ट अटैक के कारण और मौत की परिस्थितियां जानने के लिए सिद्धार्थ (Siddharth Shukla Postmortem) के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ होगी. 

सिद्धार्थ को था न्याय का इंतजार

पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) के निधन के बाद सिद्धार्थ ने उनके केस को सीबीआई को सौंपे जाने का समर्थन किया था. सुशांत के फैंस उनका यह ट्वीट फर शेयर कर रहे हैं. 19 अगस्त 2020 में किये गये इस ट्वीट में सिद्धार्थ ने लिखा था- सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया है..सीबीआई केस ले रही है. जीत के लिए आंदोलन करने वालों और परिवार को बधाई. उम्मीद है सच जल्द बाहर आएगा. अब सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई है. हालांकि, सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट आने से पहले ही सिद्धार्थ जा चुके हैं. 

टीवी से शुरू किया था करियर

सुशांत और सिद्धार्थ (Sushant And Siddharth Death) दोनों ने ही टीवी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और इन्हीं धारावाहिकों से उन्हें लोकप्रियता मिली थी. सुशांत को ‘पवित्र रिश्ता’ तो सिद्धार्थ को ‘बालिका वधू’ से शोहरत मिली थी. दोनों ही कलाकारों ने बाद में फिल्मों की तरफ रुख किया था. सुशांत तो बड़े परदे का हिस्सा बनने के बाद फिल्मों के होकर रह गये, वहीं सिद्धार्थ को जहां मौका मिला, वहीं उन्होंने अपना हाथ आजमाया था. सिद्धार्थ की लोकप्रियता उस वक्त खूब बढ़ी, जब उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ का खिताब अपने नाम किया था. 

 Siddharth Shukla की मौत के बाद वायरल हुई Sushant Singh Rajput संग पुरानी फोटो, तस्वीर देख टूट रहा फैंस का दिल!

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddhart Shukla Death) की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. एक्टर की मौत के बाद उनकी सालों पुरानी एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में सिद्धार्थ के साथ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देख फैंस का दिल टूटा जा रहा है. 

 

Siddharth Shukla की मौत के बाद वायरल हुई Sushant Singh Rajput संग पुरानी फोटो, तस्वीर देख टूट रहा फैंस का दिल!

 

 

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla Death) की अचानक मौत ने लोगों को हिला कर रख दिया है. उनके फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे एक्टर ने इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धार्थ की इस मौत ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की यादों को ताजा कर दिया है. जिस तरह सुशांत के चले जाने से उनके फैंस हताश थे, उसी तरह सिद्धार्थ की मौत ने भी लोगों को झकझोर दिया है. दोनों के निधन की परिस्थितियों में अंतर है, मगर जाने का अंदाज एक जैसा है- अचानक और अप्रत्याशित.

सिद्धार्थ और सुशांत की पुरानी फोटो

सिद्धार्थ (Siddharth Shukla Demise) के निधन के बाद अब सुशांत (SSR Death) के साथ उनकी पुरानी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. सुशांत और सिद्धार्थ के फैंस इस फोटो को देख इमोशनल हो रहे हैं और अपने दिल का दर्द बयां कर रहे हैं. सिद्धार्थ की मौत के बाद ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत भी ट्रेंड होने लगे हैं. फैंस सुशांत की मौत के बाद सिद्धार्थ को मनोरंजन जगत की बड़ी हानि बता रहे हैं.  

टीवी से शुरू किया था करियर

सुशांत और सिद्धार्थ (Sushant And Siddharth Death) दोनों ने ही टीवी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और इन्हीं धारावाहिकों से उन्हें लोकप्रियता मिली थी. सुशांत को ‘पवित्र रिश्ता’ तो सिद्धार्थ को ‘बालिका वधू’ से शोहरत मिली थी. दोनों ही कलाकारों ने बाद में फिल्मों की तरफ रुख किया था. सुशांत तो बड़े परदे का हिस्सा बनने के बाद फिल्मों के होकर रह गये, वहीं सिद्धार्थ को जहां मौका मिला, वहीं उन्होंने अपना हाथ आजमाया था. सिद्धार्थ की लोकप्रियता उस वक्त खूब बढ़ी, जब उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ का खिताब अपने नाम किया था.  

सिद्धार्थ को था न्याय का इंतजार


पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) के निधन के बाद सिद्धार्थ ने उनके केस को सीबीआई को सौंपे जाने का समर्थन किया था. सुशांत के फैंस उनका यह ट्वीट फर शेयर कर रहे हैं. 19 अगस्त 2020 में किये गये इस ट्वीट में सिद्धार्थ ने लिखा था- सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया है..सीबीआई केस ले रही है. जीत के लिए आंदोलन करने वालों और परिवार को बधाई. उम्मीद है सच जल्द बाहर आएगा. अब सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई है. हालांकि, सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट आने से पहले ही सिद्धार्थ जा चुके हैं. 

गुरुवार सुबह हुई मौत

बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला (Siddhart Shukla) को गुरुवार सुबह यानी 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हार्ट अटैक के कारण और मौत की परिस्थितियां जानने के लिए सिद्धार्थ (Siddharth Shukla Postmortem) के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ होगी. 

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla Death) की अचानक मौत ने लोगों को हिला कर रख दिया है. उनके फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे एक्टर ने इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धार्थ की इस मौत ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की यादों को ताजा कर दिया है. जिस तरह सुशांत के चले जाने से उनके फैंस हताश थे, उसी तरह सिद्धार्थ की मौत ने भी लोगों को झकझोर दिया है. दोनों के निधन की परिस्थितियों में अंतर है, मगर जाने का अंदाज एक जैसा है- अचानक और अप्रत्याशित

After the death of Siddharth Shukla, the old photo with Sushant Singh Rajput went viral, the hearts of the fans are breaking after seeing the picture! 

Thursday morning death

allow us to tell you, Siddharth Shukla had a coronary failure on Thursday morning i.e. on 2 September. He was taken to Cooper Hospital, where doctors declared him brought dead. to understand the reason for coronary failure and also the circumstances of death, postmortem of the body of Siddharth is being done, after the report of which the image are going to be clear. 

Siddhartha was looking ahead to justice

 After the death of Sushant Singh Rajput last year, Siddharth supported the redeeming of his case to the CBI. Sushant’s fans are sharing this tweet of his. during this tweet made on August 19, 2020, Siddharth wrote – Supreme writ has arrived..CBI is taking the case. Congratulations to the agitators and therefore the family for the victory. Hope the reality will embark soon. Now there’s CBI for Sushant Singh Rajput. However, Siddhartha has left even before the ultimate CBI report came.

Started career with TV

 Both Sushant and Siddhartha started their acting career from TV and that they got popularity from these serials. Sushant got ‘Pavitra Rishta’ and Siddharth got fame from ‘Balika Vadhu’.

Both the actors later turned to films. Sushant stayed faraway from films after becoming a component of the large screen, while Siddharth tried his hand wherever he got the chance.

 Siddharth’s popularity increased lots when he won the title of ‘Bigg Boss 13’. After the death of Siddharth Shukla, the old photo with Sushant Singh Rajput went viral, the hearts of the fans are breaking after seeing the picture! The death of Siddharth Shukla has shocked people.

After the death of the actor, a photograph of his years old goes viral. during this photo, Sushant Singh Rajput is seen with Siddharth. Seeing this picture, the hearts of the fans are being broken.

After the death of Siddharth Shukla, the old photo with Sushant Singh Rajput went viral, the hearts of the fans are breaking after seeing the picture! The extra time of Siddharth Shukla has shaken people.

His fans are unable to believe how the actor said goodbye to the globe at such a young age. This death of Siddharth has refreshed the memories of the death of Sushant Singh Rajput. even as his fans were disappointed with Sushant’s departure, Siddharth’s death has also shocked people.

there’s a difference within the circumstances of their death, but the way of going is that the same – sudden and unexpected. siddharth and sushant old photo After the death of Siddharth (Siddharth Shukla Demise), now his old photo with Sushant (SSR Death) goes viral on social media.

Both are seen smiling during this photo. Fans of Sushant and Siddharth are becoming emotional after seeing this photo and are expressing their heartache. After the death of Siddharth, Sushant Singh Rajput has also started trending on Twitter.

 After the death of Sushant, the fans are telling Siddharth an enormous loss to the entertainment world. Started career with TV Both Sushant and Siddhartha started their acting career from TV and that they got popularity from these serials. Sushant got ‘Pavitra Rishta’ and Siddharth got fame from ‘Balika Vadhu’.

 Both the actors later turned to films. Sushant stayed off from films after becoming a component of the large screen, while Siddharth tried his hand wherever he got the chance. Siddharth’s popularity increased plenty when he won the title of ‘Bigg Boss 13’.

Siddhartha was anticipating justice After the death of Sushant Singh Rajput last year, Siddharth supported the returning of his case to the CBI. Sushant’s fans are sharing this tweet of his. during this tweet made on August 19, 2020, Siddharth wrote – Supreme writ has arrived..CBI is taking the case. Congratulations to the agitators and also the family for the victory. Hope the reality will pop out soon. Now there’s CBI for Sushant Singh Rajput. However

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *