Time Utilization – Best Motivational Story in Hindi | Inspiration story in hindi
समय का सदुपयोग – Motivational Story
किसी गांव में एक व्यक्ति रहता था। वह बहुत ही भला था लेकिन उसमें एक दुर्गुण था वह हर काम को टाला करता था। वह मानता था कि जो कुछ होता है भाग्य से होता है।
एक दिन एक साधु उसके पास आया। उस व्यक्ति ने साधु की बहुत सेवा की। उसकी सेवा से खुश होकर साधु ने पारस पत्थर देते हुए कहा – मैं तुम्हारी सेवा से बहुत प्रसन्न हूं। इसलिय मैं तुम्हे यह पारस पत्थर दे रहा हूं। सात दिन बाद मै इसे तुम्हारे पास से ले जाऊंगा। इस बीच तुम जितना चाहो, उतना सोना बना लेना।
उस व्यक्ति को लोहा नही मिल रहा था। अपने घर में लोहा तलाश किया। थोड़ा सा लोहा मिला तो उसने उसी का सोना बनाकर बाजार में बेच दिया और कुछ सामान ले आया।
अगले दिन वह लोहा खरीदने के लिए बाजार गया, तो उस समय मंहगा मिल रहा था यह देख कर वह व्यक्ति घर लौट आया।
तीन दिन बाद वह फिर बाजार गया तो उसे पता चला कि इस बार और भी महंगा हो गया है। इसलिए वह लोहा बिना खरीदे ही वापस लौट गया।
उसने सोचा-एक दिन तो जरुर लोहा सस्ता होगा। जब सस्ता हो जाएगा तभी खरीदेंगे। यह सोचकर उसने लोहा खरीदा ही नहीं।
आठवे दिन साधु पारस लेने के लिए उसके पास आ गए। व्यक्ति ने कहा- मेरा तो सारा समय ऐसे ही निकल गया। अभी तो मैं कुछ भी सोना नहीं बना पाया। आप कृपया इस पत्थर को कुछ दिन और मेरे पास रहने दीजिए। लेकिन साधु राजी नहीं हुए।
साधु ने कहा-तुम्हारे जैसा आदमी जीवन में कुछ नहीं कर सकता। तुम्हारी जगह कोई और होता तो अब तक पता नहीं क्या-क्या कर चुका होता। जो आदमी समय का उपयोग करना नहीं जानता, वह हमेशा दु:खी रहता है। इतना कहते हुए साधु महाराज पत्थर लेकर चले गए।
शिक्षा:-
मित्रों ! जो व्यक्ति काम को टालता रहता है, समय का सदुपयोग नहीं करता और केवल भाग्य भरोसे रहता है वह हमेशा दुःखी रहता है।
Time Utilization – Best Motivational Story in English
A man lived in a village. He was very good but he had a bad quality, he used to postpone everything. He believed that whatever happens happens by luck.
One day a monk came to him. That person did a lot of service to the monk. Pleased with his service, the monk gave Paras stone and said – I am very happy with your service.
That’s why I am giving you this stone. After seven days I will take it from you. In the meantime, make as much gold as you want.
That person was not getting iron. Searched for iron in his house. When he got some iron, he made gold of it and sold it in the market and brought some goods.
The next day he went to the market to buy iron, and seeing that it was getting expensive at that time, the person returned home.
When he went to the market again after three days, he came to know that this time it has become even more expensive. So he returned without buying the iron.
He thought – one day iron will surely be cheap. Will buy only when it gets cheaper. Thinking this, he did not even buy iron.
On the eighth day sadhus came to him to take Paras. The person said- All my time was spent like this. So far I haven’t been able to make any gold. You please leave this stone with me for a few more days. But the monk did not agree.
The monk said – a man like you cannot do anything in life. Had someone else been in your place, I don’t know what he would have done. The man who does not know how to use the time, he is always unhappy. Saying this, Sadhu Maharaj went away with the stone.
Education:-
friends! The person who keeps postponing work, does not use the time properly and depends only on luck, he is always unhappy.