Petrol Diesel Price Today: देशभर में आज से लागू हुआ पेट्रोल-डीजल के नए दाम, यहाँ देखें लिस्ट.

Petrol Diesel Price Today: देशभर में आज से लागू हुआ पेट्रोल-डीजल के नए दाम, यहाँ देखें लिस्ट।

 

Petrol Diesel Price Today: तेल विपणन कंपनियों ने रोजाना की तरह सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं. राष्ट्रीय बाजार में आज 12 मार्च 2022 को भी वाहन ईंधन पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है।

 

हालांकि, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल (Crude Oil) महंगा है. अमेरिका समेत कई देशों में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में इजाफा होने के साथ भाव हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं।

 

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है. लेकिन भारत में तीन महीने से अधिक समय से पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Prices) में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है।

 

Petrol Diesel Price Today

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल:

नए रेट के मुताबिक, आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। वहीं, पेट्रोल भापेाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है।

 

IMG 20220312 111616

Petrol Diesel Price Today

SMS से चेक कर सकते हैं दाम:

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *