बिना ब्रा के अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, खुली जैकेट में बार-बार बचाना पड़ा शर्मिंदगी
Priyanka Chopra reached award function without bra, shame had to be saved repeatedly in open jacket
प्रियंका चोपड़ा अपने लुक में किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट करने से नहीं कतराती हैं, लेकिन उस वक्त उन्होंने हद ही पार कर दी थी जब वह एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं।
नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं. उनकी फिल्म मैट्रिक्स जल्द ही रिलीज होने वाली है। प्रियंका इस फिल्म के प्रमोशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं
एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर फैंस को सरप्राइज दे रही हैं. लेकिन कई बार प्रियंका बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंटल हो जाती हैं. एक बार प्रियंका एक अवॉर्ड फंक्शन में बिना ब्रा के पहुंची थीं।
असहज दिखीं प्रियंका
बाफ्टा अवार्ड्स अप्रैल 2021 में आयोजित किए गए थे। इस अवार्ड फंक्शन में प्रियंका ने अब तक की सबसे बड़ी ड्रेस पहनी हुई थी।
प्रियंका को उस फंक्शन में जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. अपनी ड्रेस के साथ एक्ट्रेस का इस तरह का एक्सपेरिमेंट काफी भारी हो गया. इस लुक में वह काफी असहज लग रही थीं। उसे बार-बार अपनी जैकेट संभालनी पड़ी।
लोगों ने ट्रोल किया
पिंक कलर की बंदगला एंब्रॉयडरी वाली जैकेट के साथ सफेद धोती पैंट और ब्लैक फुटवियर में प्रियंका चोपड़ा तैयार थीं। वहीं इस एंब्रॉयडरी वाली जैकेट का अगला हिस्सा ऊपर की तरफ कुछ बटन के बाद पूरी तरह से खुला हुआ था
जो काफी रिस्की फैशन था। लेकिन इस लुक में भी प्रियंका कमाल की लग रही थीं और उन्होंने इस हाई-फाई फैशन को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया. हालांकि यह अलग बात है कि प्रियंका ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की तो टोलरों के निशाने पर आ गईं और लोगों ने जमकर कमेंट किए.
लोगों ने ट्रोल किया
पिंक कलर की बंदगला एंब्रॉयडरी वाली जैकेट के साथ सफेद धोती पैंट और ब्लैक फुटवियर में प्रियंका चोपड़ा तैयार थीं। वहीं इस एंब्रॉयडरी वाली जैकेट का अगला हिस्सा ऊपर की तरफ कुछ बटन के बाद पूरी तरह से खुला हुआ था. जो काफी रिस्की फैशन था।
लेकिन इस लुक में भी प्रियंका कमाल की लग रही थीं और उन्होंने इस हाई-फाई फैशन को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया. हालांकि यह अलग बात है कि प्रियंका ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की तो टोलरों के निशाने पर आ गईं और लोगों ने जमकर कमेंट किए.