Team India will also play one day series with Bangladesh
Team India
न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर भी जाएगी। जहां तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जानी है। हालांकि ये बात सही है कि न्यूजीलैंड की तुलना में बांग्लादेश की टीम कुछ कमजोर है, लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि बांग्लादेश की टीम अपने घर पर खेलेगी।
अच्छी बात ये है कि बांग्लादेश के टूर पर कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से रोहित शर्मा संभालेंगे, वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली भी वापसी करते हुए नजर आएंगे।
इससे भारतीय टीम और भी मजबूत हो जाएगी। लेकिन इतना तो पक्का है कि आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हराने पर ही भारतीय टीम का पूरा फोकस इस वक्त होगा। टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 1-0 से जीती थी। अब वन डे सीरीज बराबर करने के लिए आखिरी मैच किसी भी सूरत में जीतना ही होगा।