100 यूनिट फ्री तो दूर, हजारों के आ रहे हैं बिजली के बिल
100 units free
जनता सेना द्वारा निकाली जा जन संवाद यात्रा कानोड़ नगर पालिका के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने 100 युनिट फ्री देने की बात कहीं लेकिन यहां तो फ्री युनिट की जगह हजारों के बिल आ रहे है।
कानोड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई जनसंवाद यात्रा
गांवों में ना तो पेयजल की सुविधा हैं और ना ही पालिका क्षेत्र जैसी सुविधाएं । पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर करोड़ों लोगों केलाभान्वित होने की बात कर रही हैं जबकि हकीकत में लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है।
ना तो बिजली बिलों में लाभ मिला, ना घरेलू गैस सब्सिडी मिली, पेंशन के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। तलावा में इंग्लिश मीडियम स्कूल केवल नाम मात्र का दिख रहा हैं, सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है।
महिलाओं ने दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को बताया कि यहां केवल वोट लेकर चले जाते हैं और विकास बस शहर में कर देते है। दीपेंद्र कुंवर भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस हर बार धोखा ही देती है, इसलिए आपकी समस्याओं को हम हल करेंगे।
जन संवाद यात्रा कानोड़ के करूमणिया, तलावा, चामुण्डा माता गोपालपुरा, पतलावों का साथ, आड़ावेला, दावतों का फला, मोगियों की ढाणी, केसरपुरा आदि गांवों में पहुंची।
यात्रा के दौरान कानोड़ मण्डल अध्यक्ष मनोहर सिंह प्रदेश चौहान, प्रभाशंकर शर्मा, समिति पंचायत हरिसिंह सोनीगरा, महामंत्री भीण्डर प्रधान भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत आदि उपस्थित थे ।