घर में सो रहे दम्पती के साथ मारपीट कर नकदी व आभूषण ले उड़े बदमाश
jewelery after assaulting a sleeping couple
चितौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के भोई खेड़ा मे तड़के मकान में सो रहे दंपति के साथ मारपीट कर बदमाश लाखों के आभूषण व करीब डेढ़ लाख की नगदी ले उड़े।
जानकारी के अनुसार खेड़ा निवासी सत्यनारायण पिता टेका भोई निवासी भाई खेड़ा अपने निवास पर ही किराना की दुकान संचालित करता है। तड़के दुकान के पिछली खिड़की का कुंदा खोलकर दो बदमाश दुकान में घुसे और वहां रखी करीब सवा लाख की नकदी, सवा किलो वजनी चांदी का कंदोरा व अन्य सामान तथा सत्यनारायण की पत्नी कला देवी के गले में पहने करीब सवा दो तोला वजनी सोने की रामनामी छीन कर ले गए।
इस दौरान सत्यनारायण की आंख खुल गई और विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ सरिए से मारपीट कर दी ।
बदमाशों के भाग जाने के बाद सत्यनारायण शोर मचाया, जिस पर के ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर सुबह कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश प्रारम्भ कर दी है।