इस वजह से हुई ट्रोल जान्हवी
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ ‘बवाल’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। वैसे फिल्म के साथ ही वो इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड को लेकर भी चर्चा में हैं, लेकिन इससे ज्यादा वो अपनी एक तस्वीर के चलते ट्रोल हो रही हैं।
janhvi kapoor movies
janhvi kapoor height
janhvi kapoor new movie
janhvi kapoor upcoming movies
janhvi kapoor height in feet
इस तस्वीर को एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद फैंस की निगाहें फोटो पर ही टिक गई हैं। सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Janhvi Kapoor
जान्हवी कपूर इस तस्वीर में पिंक-व्हाइट फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वो एक कमरे में खड़े होकर पोज दे रही हैं, जिसके बैकग्राउंड में सोफे रखे नजर आ रहे हैं। पीछे नजर आ रहा है बैकग्राउंड एक ट्रेडिशनल लिविंग एरिया जैसा लग रहा है, लेकिन लोगों की नजरों ने इस बैकग्राउंड में एक कमी खोज निकाली है।
लोगों का कहना है कि फोटो को फोटोशॉप किया गया है, लेकिन कुछ कमियां रह गई हैं। दरअसल, ट्रोलर्स का कहना है कि फोटो में जान्हवी कपूर को ग्लैमरस दिखाने के लिए उनके फिगर को कुछ ज्यादा ही कर्वी किया गया है, जिस वजह से उनके हाथ टेढ़ा हो गया। इतना ही नहीं पीछे रखे सोफे का पैर भी ठीक हाथ की तरह ही टेढ़ा हो गया है।
ऐसे में लोगों को ट्रोलिंग का एक नया मौका मिल गया है। लोग कमेंट्स में अजीब और अटपटी बातें कर रहे हैं। ट्रोलर्स के निशाने पर आईं जान्हनी कपूर को खूब-खरी खोटी भी सुना रहे हैं। एक शख्स ने लिखा ये दो रुपये की एडिटिंग है। एक ने कहा, ‘दूसरी फोटो देखो क्या बेकार एडिटिंग है।
janhvi kapoor mom
janhvi kapoor education
janhvi kapoor mother
janhvi kapoor age
इसके हाथ के साथ सोफे का पैर भी टेढ़ा कर दिया।’ एक ने तो फोटोशॉप सही से सीखने की हिदायत भी दे दी। वहीं कई ने तो उनके फिगर पर भी ताने मारे। कुछ का कहना है कि प्लास्टिक सर्जरी और जिम जाकर लुक्स अच्छा कराने के बाद भी इन्हें फोटोशॉप की जरूरत पड़ती है।