चार मकानों के ताले तोड़कर, लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुराए

चार मकानों के ताले तोड़कर, लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुराए

नाथद्वारा बागोल ग्राम पंचायत के परावल में सोमवार रात्रि को चोरों ने चार मकानों के ताले तोड़कर वहां से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। एक साथ चार घरों में हुई चोरी से गांव में दहशत का माहौल बन गया।

 

Theaf

 

परावल नीचला नोहरा निवासी रामसिंह पुत्र भंवरसिंह चुंडावत ने प्रकरण खमनोर पुलिस थाने में दर्ज कराया। इसमें बताया कि उसके मकान में सोमवार रात्रि को डेढ़ बजे अज्ञात बदमाशों के द्वारा ताला तोड़कर प्रवेश किया।

 

पेंटी में रखे 4 तोला सोने का बाजूबंद

 

अंदर पेंटी में रखे 4 तोला सोने का बाजूबंद, 3 दोला सोने का टड्डा, सोने की तीन अंगूठियां एक तोला की, सोने की चैन दो तौला की, एक किलो वजन की चांदी की जोड़, ढ़ाई सौ ग्राम वजन की दो पायल, आधा किलो वजन का चांदी का कंदौरा आदि चुरा ले गए।

 

वहीं, बताया कि चोरो ने रामसिंह के पास ही उसके काका दूल्हेसिंह पुत्र भूरसिंह का मकान है। वहां पर भी कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखी 4 तोला सोने की चूड़ियां, आधा तोला की रखड़ी, साढ़े 4 तोला के दो बाजू, डेढ़ तोला वजन की तीन अंगूठिया।

 

एक तोला सोने का कड़ा, आधा तोला सोने की रखड़ी, गले की आड़ ढाई तोला की तथा चांदी की आधा किलोग्राम की पायल, चार जोड़ी बिछिया सहित नकदी आदि चुराकर ले गए।

 

इसके साथ ही चोरों ने सुरेन्द्रसिंह पुत्र केसरसिंह के मकान के भी ताले तोड़कर चोरी का अंजाम दिया।

सोने की बालियां और पायल जोड़ी

यहां से सोने की बालियां और पायल जोड़ी आदि गहने चुरा ले गए एवं पेटियों को चुराने बाद घर से दूर ले जाकर बिखेर दिया। वहीं, प्राथमिकी में चौथे मकान लहरसिंह के यहां पर भी ताले तोड़े, लेकिन के उनके यहां से कितना माल चोरी हुआ यह पता नहीं लग पाया।

 

इस पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। उधर, गांव में एक साथ चार घरों में चोरी होने से ग्रामीणो में भय के साथ ही रोष व्याप्त है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *