दहेज प्रताड़ना का झूठा मुकदमें के बाद, पुलिस प्रताड़ना से तंग अधेड़ ने फांसी लगाई।
aged man hanged himself after a false case of dowry harassment.
भीलवाडा गंगापुर थाना क्षेत्र के अरनिया गांव में अपने पुत्रवधू द्वारा दहेज प्रताड़ना का कथित रूप से झूठा मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस प्रताड़ना से तंग एक अधेड़ ने उसके मकान के पास के नोहरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
गांव में घटना की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया ।
घटना की सूचना मिलने पर गंगापुर डीएसपी लाभू राम विश्नोई, थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर शव गंगापुर तक पहुंचाया लेकिन वहां पर भी 7 घंटे के लंबे गतिरोध के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करने पर राजी हुए ।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अस्पताल की मोर्चरी जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि दरअसल मृतक 50 वर्षीय गोपाल लाल तेली के पुत्र दिनेश की शादी 2017 में रेलमगरा के पीपली गांव हाल निवासी सूरत ललिता देवी से हुई थी लेकिन वह शादी के बाद से ही ससुराल में आने को लेकर सहमत नहीं थी।
दहेज प्रताड़ना का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया।
वर्ष 2022 में ससुराल पक्ष द्वारा जाकर समझाईश करने पर 65000 देकर ससुराल आने की बात कही लेकिन इसके बाद भी मुकर गई और दहेज प्रताड़ना का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया।
इसी मामले की कार्यवाही को लेकर शनिवार को गुजरात पुलिस गांव पहुंची और उन पर राजीनामा करने का दबाव बनाने लगी और सभी को गिरफ्तार कर ले जाने की भी बात कही।
रविवार सुबह भी एक महिला कांस्टेबल द्वारा फोन कर दबाव बनाने के बाद परिजनों को नहाने की बात कहकर मृतक गोपाल लाल तेली नोहरे में गया और वहां अपनी जान दे दी।
पुत्रवधू व उनके परिवारजनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वह वहीं पर पुलिस और मृतक की पुत्रवधू सहित उनके परिवारजनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करने लगे।
इसके बाद पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया गया जहां पर 7 घंटे के गतिरोध के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में गंगापुर डीएसपी लाभूराम विश्नोई ने कहा कि मृतक के परिजनों से रिपोर्ट ले ली गई है, मामले की जांच की जा रही है।