Akshay Kumar didn’t charge for OMG 2
ओएमजी 2 फ़िल्म के लिए अक्षय कुमार ने नहीं ली फ़ीस
Akshay Kumar और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘OMG 2’ बड़े पर्दे रिलीज हो अ गई है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया है। इस फिल्म के बजट को लेकर दावा किया गया था कि, इसे बनाने के लिए 150 करोड़ रूपये लगे।
omg 2 movie
omg 2 story
omg 2 trailer release date
omg 2 trailer
omg 2 akshay kumar
वहीं, अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये की फीस ली है। लेकिन, अब इस फिल्म के प्रोड्यूसर अजित अंधारे ने इन दोनों बातों को झूठा बताया है।
How much Akshay Kumar charged for OMG 2?
अमित राय के निर्देशन में बनी ‘ OMG 2 फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड यह 108.80 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर चुकी है।
दोस्तों आपको बता दें कि, 11 अगस्त सनी देओल और अमीषा पटेल की फ़िल्म Ghadar 2 भी रिलीज हुई है। इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर अंधारे ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर रिएक्ट किया |
Is OMG 2 on OTT?
Is OMG 2 a blockbuster movie?
अजित अंधारे ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए एक रुपया भी नहीं लिया है। बल्कि फिल्म को बनाने में जो भी रिस्क था, उसमे अक्षय फिल्म के मेकर्स के साथ खड़े रहे। अंधारे ने कहा, ‘हमारा और अक्षय का एक साथ लंबा असोसिएशन और आपसी समझ रही है। ‘ओएमजी, ‘स्पेशल 26’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के वक्त से एक-दूसरे को समझते हैं।
omg 2 cast
omg 2 songs
omg 2 budget
omg 2 poster
मैं ऐसी स्क्रिप्ट के लिए अक्षय के साथ हमेशा से खड़ा रहा हूं, जो एकदम हटकर हैं, पर बड़ी हैं और मीनिंगफुल भी हैं। अक्षय बिना यह रिस्क ले पाना असंभव था। वह इस फिल्म में फाइनैंशियली और क्रिएटिवली एक्टिव रूप से जुड़े रहे।
How much does Govinda charge?
What is the budget of OMG 2?
आगे अजित अंधारे ने फिल्म के बजट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘ओएमजी 2’ के बजट की खबरें बेहद बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई हैं। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये नहीं है। एक सोर्स ने बताया कि ‘OMG 2’ 50 करोड़ से भी ने कम के बजट में बनी है। फिल्म का पहला पार्ट यानी ‘ओह माय गॉड’ 25 करोड़ रुपये में बनाया गया था।’