आरपीएससी परीक्षा में मिलेगा 10 मिनट का अतिरिक्त समय
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC की भर्ती परीक्षाओं में अब कैंडिडेट्स को 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। आरपीएससी ने दूसरी बार टाइम बढ़ाया है।
इससे पहले आरपीएससी (RPSC) ने एग्जाम में सवालों के जवाबों में 4 की जगह 5 ऑप्शन कर दिए थे। तब इसके लिए 5 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम का नियम बनाया गया था अब इसे 5 मिनट से बढ़कर 10 मिनट कर दिया गया है
राजस्थान लोक सेवा आयोग
Rasthan Poldic Service Cottomssa
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- एग्जाम के दौरान इन 10 मिनट में कैंडिडेट यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि ओएमआर शीट में उन्होंने हर सवाल में आंसर के 5 में से किसी एक ऑप्शन का चयन किया है या नहीं।
मेहता ने बताया कि 24 अगस्त, 2023 को जब 5वें ऑप्शन का नियम जारी किया था, तब 5 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम का प्रावधान किया गया था।
अब इसे बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है। आगामी भर्ती परीक्षाओं से ही यह नियम लागू हो जाएगा।
इसलिए आया 5वां ऑप्शन
इससे पहले आरपीएससी (RPSC) ने हर सवाल के आंसर के लिए 5 ऑप्शन का नियम जारी किया गया था। इसके तहत अगर कैंडिडेट किसी सवाल का जवाब न देना चाहे तो वह 5वें ऑप्शन को चुन सकता है।
अगर वह किसी भी ऑप्शन का चयन नहीं करता है तो प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे। यदि अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से ज्यादा सवालों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं करता है तो उसे उस आरपीएससी (RPSC) परीक्षा में अयोग्य (डिसक्वालिफाई) ठहरा दिया जाएगा।
आरपीएससी (RPSC) प्रशासन की ओर से यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि ओएमआर सीट में किसी भी सवाल के खाली छोड़े गए गोले (आंसर भरने की जगह) को किसी भी स्तर पर भरने की आशंका पूरी तरह खत्म हो जाए। नए नियम के बाद अभ्यर्थी किसी भी सवाल को खाली नहीं छोड़ पाएंगे।