Western Railway will run special trains

पश्चिम रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेने

Western Railway will run special trains

Western Railway

 

पश्चिम रेलवे (Western Railway) उधना-मडगांव, बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस एवं बांद्रा टर्मिनस-डॉ. अंबेडकर नगर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार 11 अगस्त को ट्रेन संख्या 09018 उधना से 15.25 बजे चल अगले दिन 09.30 बजे मडगांव पहुंचेगी।

 

12 अगस्त को ट्रेन संख्या 09017 मडगांव से 10.20 बजे चल अगले दिन 05.00 बजे उधना पहुंचेगी। 11 अगस्त को ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस से 09.15 बजे चल उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

 

Western Railway

 

10 अगस्त को ट्रेन संख्या 09208 भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे चल अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 12 अगस्त को ट्रेन संख्या 09325 बांद्रा टर्मिनस से 15.05 बजे चल अगले दिन 07.15 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

 

11 अगस्त को ट्रेन संख्या 09326 डॉ. अंबेडकर नगर से 20.55 बजे चल अगले दिन 12.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *