सना खान के शव की जानकारी देने वाले को एक लाख का इनाम
एक महीने से BJP कार्यकर्ता सना खान (Sana Khan) के मर्डर से नागपुर में सनसनी मची हुई है। ऐसे में अब नागपुर में बीजेपी के अल्पसंख्यक गठबंधन के 34 वर्षीय कार्यकर्ता सना खान मर्डर केस के शव को खोजने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ नागपुर पुलिस (नागपुर पुलिस ) की दो टीमें डेरा डाले हुए हैं।
जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा
ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही है कि नागपुर पुलिस ने सना खान के शव के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। जानकारी मिली है कि अमित साहू के जांच में सहयोग नहीं करने के कारण नागपुर पुलिस अभी तक सना खान के शव तक नहीं पहुंच पाई है।
गौरतलब हो कि बीजेपी अगस्त से जबलपुर से लापता हो गईं। अमित साहू ने सना खान की हत्या कर शव हिरन नदी में फेंकने की बात कबूल कर ली है।
अभी तक सना खान का शव पुलिस को नहीं मिल पाया है। अमित साहू का नारकोटेस्ट कराने की इजाजत के लिए नागपुर पुलिस पहले ही कोर्ट में अर्जी दे चुकी है।
बता दें कि इस बीच सना खान की हत्या को एक महीना बीत चुका है, लेकिन उनका शव नहीं मिला है। सना खान के साथ आख़िर क्या हुआ, इसका जवाब अब तक नागपुर पुलिस नहीं दे पाई है।
नागपुर पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों सना खान के कथित पति अमित साहू, अमित के दोस्त राजेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, रविशंकर यादव और कमलेश पटेल को गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब आगे की जांच जारी है।