सना खान (sana khan) के शव की जानकारी देने वाले को एक लाख का इनाम

सना खान के शव की जानकारी देने वाले को एक लाख का इनाम

 

Sana Khan case

 

एक महीने से BJP कार्यकर्ता सना खान (Sana Khan) के मर्डर से नागपुर में सनसनी मची हुई है। ऐसे में अब नागपुर में बीजेपी के अल्पसंख्यक गठबंधन के 34 वर्षीय कार्यकर्ता सना खान मर्डर केस के शव को खोजने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ नागपुर पुलिस (नागपुर पुलिस ) की दो टीमें डेरा डाले हुए हैं।

 

जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा

 

Sana khan

 

ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही है कि नागपुर पुलिस ने सना खान के शव के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। जानकारी मिली है कि अमित साहू के जांच में सहयोग नहीं करने के कारण नागपुर पुलिस अभी तक सना खान के शव तक नहीं पहुंच पाई है।

 

गौरतलब हो कि बीजेपी अगस्त से जबलपुर से लापता हो गईं। अमित साहू ने सना खान की हत्या कर शव हिरन नदी में फेंकने की बात कबूल कर ली है।

अभी तक सना खान का शव पुलिस को नहीं मिल पाया है। अमित साहू का नारकोटेस्ट कराने की इजाजत के लिए नागपुर पुलिस पहले ही कोर्ट में अर्जी दे चुकी है।

 

Sana khan case

 

बता दें कि इस बीच सना खान की हत्या को एक महीना बीत चुका है, लेकिन उनका शव नहीं मिला है। सना खान के साथ आख़िर क्या हुआ, इसका जवाब अब तक नागपुर पुलिस नहीं दे पाई है।

नागपुर पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों सना खान के कथित पति अमित साहू, अमित के दोस्त राजेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, रविशंकर यादव और कमलेश पटेल को गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब आगे की जांच जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *