नाथद्वारा- लावासरदारगढ़ ब्रॉड गेज प्रथम चरण
मावली मारवाड़ ब्रॉड गेज रेल लाइन आमान परिवर्तन का कार्य शुरू हो जाने से ग्रामीणों में हर्ष छा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मावली मारवाड़ ब्रॉड गेज का कार्य दो चरणों में होगा।
46 किलोमीटर रेल लाइन पर करीब 308 करोड़ की लागत
प्रथम चरण नाथद्वारा से लावासरदारगढ़ ब्रॉड गेज रेल लाइन का कार्य आरंभ हो चुका है। प्रथम फेज के इस आमान परिवर्तन कार्य में करीब 46 किलोमीटर रेल लाइन पर करीब 308 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए एमएचके बिल्डकॉम कंपनी गुजरात द्वारा निर्माण कार्य को तीव्र गति से शुरू कर दिया गया है।
प्रथम फेज का कार्य आरंभ होने के साथ ही लावासरदारगढ़ रेलवे स्टेशन पर करीब 7 फीट गहरी खुदाई कर चिनाई का कार्य आरंभ हो गया है। वर्ष 1934 में उदयपुर मारवाड़ का यह रेल मार्ग अस्तित्व में आया था। वर्तमान में राजस्थान का एकमात्र यह मीटर गेज रेल मार्ग है।
द्वितीय फेज का निर्माण लावासरदारगढ़ से देवगढ़ के बीच आरंभ होगा
द्वितीय फेज का निर्माण कार्य लावासरदारगढ़ से देवगढ़ के बीच आरंभ होगा। नाथद्वारा से देवगढ़ के बीच करीब 82 किलोमीटर लम्बे इस ब्रॉड गेज रेल लाइन पर करीब 968 करोड रुपए व्यय होने की संभावना है। इस राशि में विद्युतीकरण व सिविल कार्य भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार मारवाड़ से कामलीघाट का करीब 45 किलोमीटर क्षेत्र को रेलवे हेरिटेज के रूप में बनाने का विभाग विचार कर रही है। ऐसे मे इसे मीटर गेज में ही रखा जाना प्रस्तावित है। तथा देवगढ़ से मारवाड़ तक इसकी कनेक्टिविटी ब्रॉड गेज के रूप में रखे जाने के लिए रेलवे द्वारा शीघ्र ही प्लान तैयार किया जा रहा है।